Chamoli में Cloudburst से मची तबाही, सेरा गांव में देर रात बादल फटने से मोक्ष गाड़ में आया भीषण उफानPunjabkesari TV
5 months ago Chamoli में Cloudburst से मची तबाही, सेरा गांव में देर रात बादल फटने से मोक्ष गाड़ में आया भीषण उफानचमोली में बादल फटने से मची तबाही.. नंदानगर के शेरा गांव में फटा बादल..बादल फटने से मोक्ष गाड़ में आया भीषण उफान..देर रात लोगों के घरों में घुसा पानी और मलबा..सेरा गांव के लोगों ने दहशत में गुजारी रात.. कई मकान क्षतिग्रस्त, खेती की जमीन भी हुई तबाह..मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम, नुकसान का आकलन जारी।