uttarakhand

Bageshwar: पलायन की मार से उजड़ा चौनी गांव… कभी आबाद बस्ती अब बन गई खंडहरों की कहानीPunjabkesari TV

2 hours ago

Bageshwar: पलायन की मार से उजड़ा चौनी गांव...; कभी आबाद बस्ती अब बन गई खंडहरों की कहानी

#Bageshwar #PahadMigration #ChhauniGaon #GhostVillage #UttarakhandNews #MigrationCrisis

कभी हँसी से गूंजता था जो, आज वीरान हो गया है...;जहाँ चौपालों में रातें कटती थीं, वहाँ आज सन्नाटा पसरा है..वीरान पड़े गांव की ये तस्वीरें बागेश्वर जिला मुख्यालय से मात्र 23 किलोमीटर दूर स्थित चौनी गांव की है...जो आज पूरी तरह जनशून्य हो गया है...राज्य स्थापना के 25वें वर्ष में गांव का अंतिम परिवार भी पलायन कर चुका है। सुविधाओं के अभाव में यह गांव उन बस्तियों की सूची में शामिल हो गया है, जो धीरे-धीरे खाली होती चली गईं।