uttarakhand

Dehradun से Himachal की दूरी अब मिनटों में होगी पूरीPunjabkesari TV

1 hour ago

जी हां, पांवटा साहिब–बल्लूपुर चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को नई मजबूती देने जा रही है। यह परियोजना न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि देहरादून को लगने वाले रोज़ाना जाम से भी बड़ी राहत दिलाएगी। एनएच-07 के तहत विकसित की जा रही पांवटा साहिब–बल्लूपुर फोरलेन परियोजना लगभग बनकर तैयार है। करीब 44.8 किलोमीटर लंबा यह हाईवे ग्रीनफील्ड बायपास के साथ विकसित किया गया है, जिससे भीड़भाड़ वाले कस्बों और शहरों से गुजरने वाले ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा