बिजली के डिजिटल मीटर बने सिरदर्द, लाखों का बिल देखकर लोगों के उड़े होश !Punjabkesari TV
2 weeks ago कहने को स्मार्ट लेकिन लग गई वाट...जी हां, बिजली का स्मार्ट मीटर न हो जैसे कोई बुलेट गाड़ी हो....जैसे तेजी से भागता कोई एयरप्लेन हो....अब आप सोच रहे होंगे आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं....तो सुनिए गौर से, अगर आप भी स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए ही है....दरअसल, हल्द्वानी में CMT कॉलोनी के रहने वाले उपभोक्ता भवानी राम का 1 महीने का बिल 2 लाख 61 हजार 100 रुपए आया है...जिसका बिल मिलने पर भवानी राम हक्के बक्के रह गए...