Almora में धूमधाम से मनाया जा रहा राज्य स्थापना दिवस, SSJ परिसर में रोजगार मेले का किया गया आयोजनPunjabkesari TV
4 hours ago अल्मोड़ा में राज्य गठन के रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले के दौरान सेवायोजन कर्यालय के द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल में मेले में शामिल युवाओं का पंजीकरण करवाया गया..