ढाई एकड़ भूमि थी आवंटित, लेकिन Madrasa Society ने 8 एकड़ पर कर लिया कब्जा, नाप-जोख में खुला पूरा खेलPunjabkesari TV
1 hour ago #Udhamsinghnagar #Rudrapur #Encroachment #BulldozerAction #KhedaColony #LandEncroachment
उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार का अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। पहाड़ हो या मैदान हर इलाके में प्रशासन का बुलडोज़र अवैध कब्जों पर गरज रहा है। इसी कड़ी में अब रुद्रपुर की खेड़ा कॉलोनी भी प्रशासन के रडार पर आ गई है, जहाँ मदरसा सोसायटी द्वारा कब्जाई गई आठ एकड़ भूमि को जल्द ही मुक्त कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। नगर निगम ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।