Haridwar में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल रहा तैनातPunjabkesari TV
1 hour ago अवैध मजार पर गरजता बुलड़ोजर... चारों तरफ पुलिस की पहरेदारी...तस्वीरें उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की है...जहां लक्सर के नेहादपुर सुठारी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर बनी मजार को धामी सरकार के बुलडोजर ने ढहा दिया... हालांकि इससे पहले जिला प्रशासन ने मजार के संबंध में नोटिस जारी किया था, लेकिन जैसे ही समय सीमा समाप्त हुई, प्रशासन का बुलडोज़र मौके पर पहुंच गया.. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटा जा सके...