हल्द्वानी में फर्जी दस्तावेजों का खेल उजागर, जांच में 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी मिलेPunjabkesari TV
38 minutes ago हल्द्वानी तहसील में पिछले पाँच साल में बने 150 से 200 स्थाई निवास प्रमाणपत्रों की जांच की गई...;और जो तथ्य सामने आए, उन्होंने पूरे प्रशासन को चौंका दिया। जांच में 48 स्थाई निवास प्रमाणपत्र ऐसे मिले, जिनके साथ लगाए गए दस्तावेज़ ही संदिग्ध पाए गए। यानी फर्जी कागज़, फर्जी पहचान और सिस्टम को गुमराह करने की पूरी कोशिश। एसडीएम हल्द्वानी ने इन सभी 48 फर्जी प्रमाणपत्रों को तत्काल रद्द कर दिया है।