uttarakhand

स्वतंत्रता सेनानी से मिलने अस्पताल पहुंचे CM Dhami, बोले- ‘सारे इलाज का खर्च उठाएगी सरकार’Punjabkesari TV

1 year ago

यूं तो देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो चुके है..इन 76 सालों में देश अपनी सभी तमाम कठिनाईयों को पार करके लगातार आगे बढ़ रहा है...लेकिन देश को आजादी दिलाने में सबसे बड़ा जो हाथ है...वो है स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का...यही वजह है कि जब कोई स्वतंत्रता सेनानी बीमार हो...तो बडे से बडे नेता उनसे मिलने चले जाते है...जी हां ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड में...जहां एक स्वतंत्रता सेनानी का हाल-चाल जानने खुद सुबे के मुखिया चले गए...