Heavy Rainfall : कुदरत की हर तरफ मार, भारी बारिश से कुमाऊं में भी मंडराया खतरा !Punjabkesari TV
2 hours ago क्या पहाड़ क्या मैदान...भारी बारिश ने उत्तराखंड में कोहराम मचा रखा है...एक ओर उत्तरकाशी में बादल फटने से जहां तबाही का मंजर है...कई लोग लापता है...घर- होटल, लोगों के आशियाने काल के गाल में समा गये हैं...वहीं,दूसरी तरफ उत्तरकाशी से दूर...लेकिन राज्य के दूसरे छोर कुमाऊं मंडल में भी आसमान से बरस रही आफत से नदियां उफान पर है...इन्हीं नदियों में शामिल गौला नदी तो डराने लगी है....