हरिद्वार में आदिवासी सम्मेलन, जनजातीय संस्कृति और परंपराओं का भव्य संगमPunjabkesari TV
1 hour ago धर्मनगरी हरिद्वार में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में बैरागी द्वीप स्थित शताब्दी समारोह स्थल पर आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया। झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित देशभर से आए आदिवासी स्वयंसेवकों ने पारंपरिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत किए, जिससे पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि महंत रविंद्र पुरी महाराज ने मूल संस्कृति, संस्कार और परंपराओं के महत्व पर जोर दिया और कहा कि गायत्री परिवार द्वारा धर्मांतरण रोकने के प्रयास प्रशंसनीय हैं। डॉ. चिन्मय पंड्या और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र झांगड़ा ने भी कार्यक्रम की सफलता और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण पर अपने विचार साझा किए।