हरिद्वार में जाम में फंसी एंबुलेंस, घंटों फंसे रहे लोगPunjabkesari TV
1 year ago चारधाम यात्रा के बीच वीकेंड के चलते हरिद्वार में भीषण जाम लगा हुआ है. हाईवे से लेकर जीरो जोन तक हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है.....हाइवे पर गाड़ियों का रेला दिखाई दे रहा है.... जीरो जोन में भी पैदल यात्रियों की भीड़ लगी हुई.... इस जाम में एंबुलेंस भी फंस गई.... जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं.