uttarakhand

‘चारों तरफ आग ही आग थी...’ दिल्ली धमाके में घायल हर्षुल की मां ने बताई आंखों देखीPunjabkesari TV

1 hour ago

#Udhamsinghnagarnews #DelhiBlast #HarsulSetia #terrorattack #UttarakhandNews

देश की राजधानी में दो दिन पहले हुए बम ब्लास्ट ने दिल्ली को दहला दिया था। इस भीषण धमाके में अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं..घायलों में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी हर्षुल सेतिया भी है..जिसे कल देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया..घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हर्षुल के पिता संजीव सेतिया से फोन पर बात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है..