Haridwar के चैरिटेबल हॉस्पिटल में हंगामा, एंबुलेंस रोकने पर परिजन गोद में उठाकर ले गए शवPunjabkesari TV
2 hours ago Haridwar के चैरिटेबल हॉस्पिटल में हंगामा, एंबुलेंस रोकने पर परिजन गोद में उठाकर ले गए शव
#Haridwar #CharitableHospital #HospitalControversy #RamakrishnaMissionhospital #ambulancedispute
हरिद्वार शहर का सबसे पुराना चेरिटेबल हॉस्पिटल बुधवार रात अचानक विवादों में घिर गया। बताया जा रहा है कि कनखल की एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया था। परिजन उसे इलाज के लिए चेरिटेबल अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव ले जाने के लिए बाहर से एंबुलेंस बुलाई, जिसे हॉस्पिटल के अंदर आने नहीं दिया गया। एंबुलेंस रुकने पर परिजन नाबालिग का शव गोद में उठाकर अस्पताल के गेट तक ले गए। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। वहीं जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी सफाई आई है।