uttarakhand

RTI रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, जिला पंचायत में लाखों का गड़बड़झालाPunjabkesari TV

3 hours ago

#pauri #uttarakhand #rti

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था...हर शाख़ पे उल्लू बैठा है, अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा...शौक बहराइची ने जब ये पंक्तियां लिखी होगी...कभी ये न सोचा होगा कि एक दिन ये लाइन्स एक ऐसे राज्य की परिस्थितियों पर सटीक बैठेगी जो संख्या की दृष्टि से है तो छोटा पर कारनामा करने में कई बड़े राज्यों को पछाड़ देगा...जी हां, एक बार फिर जिला पंचायत पौड़ी से ऐसे गजब कारनामे को लेकर खबर आई है, जिसने सिस्टम के अंदर के स्याह पक्ष को उजागर किया है....