Leopard Attack Children : डर के साये में बचपन...खेलते हुए बच्चे पर गुलदार का अटैकPunjabkesari TV
1 hour ago Leopard Attack Children : डर के साये में बचपन...खेलते हुए बच्चे पर गुलदार का अटैक
उत्तराखंड का शायद ही कोई ऐसा जिला हो जो इस वक्त जंगली जानवरों के हमलों से परेशान न हो..हाल ये है कि राज्य के लोगों को कभी भालूओं से तो कभी गुलदारों से दो चार होना पड़ रहा है..ताजा मामला, अब पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है..जहां, जीबी गांव में आंगन में खेल रहे एक 9 साल का बच्चा गुलदार के हमले से बुरी तरह घायल हुआ है...