पिंजरे में कैद हुआ नरभक्षी गुलदार, चार दिन पहले 4 साल की मासूम को बनाया था अपना शिकारPunjabkesari TV
2 hours ago “पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव में मासूम रिया पर हमला करने वाले नरभक्षी गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया। 12 सितंबर की इस दर्दनाक घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश था। अब गुलदार को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिससे उसकी उम्र, लिंग और नरभक्षी होने की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल गुलदार की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।”
“पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव में मासूम रिया पर हमला करने वाले नरभक्षी गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया। 12 सितंबर की इस दर्दनाक घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश था। अब गुलदार को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिससे उसकी उम्र, लिंग और नरभक्षी होने की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल गुलदार की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।”