टिहरी में बाघ की आहट से वन विभाग अलर्ट, रातभर चली गश्त, संसद तक पहुंचा वन्यजीवों के हमलों का मुद्दाPunjabkesari TV
1 hour ago #Tehrigarhwalnews #Leopardattacks #Animalterror #Badshahithal #Forestdepartmentalert #Humanwildlifeconflict
उत्तराखंड में इन दिनों जंगली-जानवरों का आतंक अपने चरम पर है, खासकर गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी में दिनों दिन हालात बेकाबू होते जा रहे है, कभी पौड़ी में गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है, तो कभी रुद्रप्रयाग में भालू के हमले देखने को मिल रहे हैं...इन घटनाओं को रोकने के लिए अब वन विभाग सतर्क हो गया है...इसी कड़ी मे टिहरी के बादशाहीथौल बाजार क्षेत्र में बाघ दिखाई देने की सूचना जैसे ही वन विभाग को लगी तो पूरा महकमा हरकत में आ गया...