uttarakhand

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के आरक्षण पर शुरु हुआ बवाल, कई लोगों ने दर्ज कराई आपत्तिPunjabkesari TV

3 weeks ago

#panchaytelection #uttarakhand #almoranews

उत्तराखंड में हरिद्वार छोड़कर बाकी जिलों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं....सोशल मीडिया से लेकर गांवों, कस्बों में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर की जा रही है...वहीं, चुनाव को लेकर आरक्षण पर आई आपत्तियों की सुनवाई भी शुरु हो गई है....इसी क्रम में अल्मोड़ा के विकास भवन में आपत्तियों की सुनवाई की गई....इस दौरान सभी 11 विकासखंडों में आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों ने शिरकत की ओर समिति  के समक्ष सीटों को लेकर चर्चा की गई...