uttarakhand

Agastyamuni में देव यात्रा के दौरान क्यों भड़का जनाक्रोश और क्यों भक्तों ने तोड़ा स्टेडियम का गेट?Punjabkesari TV

1 hour ago

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में मकर संक्रांति के अवसर पर करीब 15 वर्षों बाद निकली महर्षि अगस्त्य महाराज की डोली जब गद्दीस्थल तक पहुंची, तो वहां लगे गेट की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी। प्रशासन और भक्तों के बीच बनी गतिरोध ने धीरे-धीरे आक्रोश का रूप ले लिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए।