uttarakhand

कांग्रेस सांसद के घर से मिले 200 करोड़ रूपये, BJP ने कांग्रेस का बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'Punjabkesari TV

1 year ago

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ठिकानों से मिले अकूत खजाने को देखकर पूरा देश चौंक गया हैं. देश में अधिकांश लोगों के घरों की अलमारियों में इतने कपड़े नहीं भरे होते, जितना ठूंस-ठूंस कर नोट भरे हुए थे..... आलम ये है कि बीते 4 दिनों से रात-दिन नोटों की गिनती जारी है, फिर भी नोट खत्म नहीं हो रहे हैं. नोट गिनने वाली कई मशीनें खराब हो गई, लेकिन कांग्रेस सांसद के ठिकानों से नकदी मिलना बंद नहीं हुई..... सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इनती बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद राजनीति शुरू हो गई है... कांग्रेस सांसद के घर से इतना कैश मिलने पर बीजेपी हमलावर है.