Mussoorie में पाइप लाइन फटने से आया सैलाब!|Uttarakhand|Punjabkesari TV
1 month ago पानी की किल्लत झेल रही पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार 25 मार्च को हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया..... मसूरी यमुना पंपिंग योजना की मुख्य पाइल लाइन फटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया... वहीं पानी की प्रेशर इनता तेज था कि पानी की फव्वारा बहुत दूर तक उड़ कर जा रहा था... दूर से देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे पहाड़ों से कोई झरना गिर रहा हो...