uttarakhand

इंटरनेशनल मानव तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 32 नेपाली लड़कों की कहानी ने रुला दिया !Punjabkesari TV

2 weeks ago

#udhamsinghnagar #humantrafficking #uttarakhandpolice

एक नहीं, दो नहीं...पूरे के पूरे 32...जी हां, इंटरनेशनल मानव तस्करी का ऐसा मामला...जिसने भी सुना सकते में रह गया....और ये मामला कहीं और से नहीं बल्कि उधमसिंह नगर के काशीपुर से सामने आया है...जहां, पुलिस ने 32 नेपाली लड़कों को बंधक बनाकर रखने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...वहीं, तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस तलाश में जुट गई है कि मानव तस्करों का नेटवर्क और कहां तक फैला है....