नववर्ष सुरक्षा व्यवस्था: डीजीपी उत्तराखंड ने देहरादून में किया ग्राउंड निरीक्षणPunjabkesari TV
1 hour ago नववर्ष सुरक्षा व्यवस्था: डीजीपी उत्तराखंड ने देहरादून में किया ग्राउंड निरीक्षण नववर्ष की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। उन्होंने देहरादून के प्रमुख और व्यस्त मार्गों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सुरक्षित व सुगम वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता रहे