Nitin Lohani case के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, BJP councilor से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामदPunjabkesari TV
1 day ago #haldwani #NitinLohanicase #AmitBisht #BJPParshad #UttarakhandCrime #PoliticalControversy #HaldwaniPolice
हल्द्वानी के चर्चित नितिन लोहानी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता–पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। पूछताछ के बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू और उसके बेटे जय बिष्ट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक दो नाली बंदूक और एक पिस्टल भी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है|