uttarakhand

Dehradun Smart City में कुछ भी स्मार्ट नहींPunjabkesari TV

2 years ago

2017 में देहरादून का नाम स्मार्ट सिटी में शामिल ( Dehradun Smart City  ) होते ही शहरवासियों में खुशी दौड़ गई थी, पूरे शहर में होर्डिंग लगाकर जनप्रतिनिधियों ने इसका श्रेय लुटा और चुनाव में भी खुब फायदा उठाया..लेकिन अगर धरातल पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम देखें तो सड़क, नाली, सीवर सिस्टम, ट्रैफिक कुछ भी (Nothing is smart in Dehradun Smart City) स्मार्ट नहीं है.. आज भी हालात बद से बदतर नजर आ रहे हैं...स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद भी राजधानी में अतिक्रमण का बोल बाला है...यहां आपको हर जगह अतिक्रमण देखने को मिल जाएगा... दून के सब्जी मंडी से लेकर तमाम इलाकों में अतिक्रमण किया गया है, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा रखी है,