Leopard Attack: Pauri के गजल्ड गांव में आदमखोर गुलदार ढेर,ग्रामीणों ने ली राहत की सांसPunjabkesari TV
1 hour ago पौड़ी के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से सक्रिय आदमखोर गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीणों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है,,,गांव में दहशत फैलाने वाले गुलदार को देर रात प्रसिद्ध प्राइवेट शूटर जॉय हुकिल ने मार गिराया,,,इस ऑपरेशन के बाद पूरे इलाके में राहत का माहौल है,,,जो गुलदार ग्रामीणों की नींद उड़ा रहा था,,,वह अब शिकारी की गोली से ढेर हो चुका है,,,बता दें कि गजल्ड गांव में पिछले एक हफ्ते से माहौल बेहद तनावपूर्ण था,,,गांव के आसपास गुलदार की लगातार सक्रियता ने लोगों को घरों में कैद कर रखा था,,,, हालात तब और बिगड़ गए जब पिछले गुरुवार को गुलदार ने 45 वर्षीय राजेंद्र नोटियाल को अपना शिकार बना लिया,,,इसके बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया था और उन्होंने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी,,, गुलदार की बढ़ती गतिविधियों और ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने अपनी टीम के साथ प्राइवेट शूटर जॉय हुकिल को भी मौके पर तैनात किया,,,जॉय हुकिल, जो पहाड़ों में कई सफल ऑपरेशन कर चुके हैं,,,उन्होंने देर रात गुलदार की मूवमेंट ट्रैक की और एक सटीक शॉट में उसे मार गिराया,,, वही ग्रामीणों के लिए ये क्षण किसी त्यौहार से कम नहीं थे,,,कई दिनों के डर, दहशत और बेचैनी के बाद आखिरकार ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है,,,वही गुलदार को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम उसे नागदेव रेंज, पौड़ी लेकर आई है,,जहां आगे की प्रक्रिया की जा रही है,,,