uttarakhand

बाघ के आंतक से Uttarakhand के 14 गांवों में लगा कर्फ्यू, School और Anganwadi केंद्र भी रहेंगे बंदPunjabkesari TV

1 year ago

उत्तराखंड के कई गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है...जी हां, पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने (Curfew imposed in many villages of Pauri)  बाघ के आंतक को देखते हुए रिखणीखाल और धुमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है..य़ानी शाम 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक यहां कोई बाहर नहीं निकल पाएगा... इसके अलावा 18 अप्रैल तक इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे...एक भी स्कूल यहां नहीं खुलेगा... और ये सब हुआ है एक आदमघोर बाघ की वजह से