Bageshwar: पौंसारी आपदा में चौथा शव बरामद, एक की तलाश अब भी जारीPunjabkesari TV
4 hours ago Bageshwar: पौंसारी आपदा में चौथा शव बरामद, एक की तलाश अब भी जारी
#Bageshwar #CloudBurst #DisasterRelief #RescueOperation #UttarakhandNews #NaturalDisaster
28 अगस्त की रात बागेश्वर के पौंसारी क्षेत्र में बादल फटने से आई भीषण आपदा में दो परिवारों के पांच लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव दल अब तक चार शव बरामद कर चुका है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।