uttarakhand

‘30 साल में मैंने कभी ऐसा भयावह मंजर नहीं देखा…’ बादल फटने से मची तबाही के बाद शख्स ने बताई आपबीतीPunjabkesari TV

1 hour ago

चारों तरफ बिखरा मलबा... मलबे में दफन कई घर... ये भयावह तस्वीरें हैं उत्तराखंड के चमोली ज़िले के नंदानगर की, जहां बादल फटने से आए फ्लैश फ्लड ने देखते ही देखते पूरे इलाके को तबाही की तस्वीर में बदल दिया...हादसे में लापता होने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 10 हो गई है... नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं... जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं...