Avimukteshwarananda के समर्थन में हर की पौड़ी पर संतों का धरना,अफसरों पर कार्रवाई की मांग | ProtestPunjabkesari TV
1 hour ago मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके शिष्यों के साथ कथित अभद्रता के विरोध में हरिद्वार में साधु-संतों और पंडितों ने एकजुट होकर धरना दिया। विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी स्थित घंटाघर पर बड़ी संख्या में संत एकत्र हुए और उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। संतों ने मांग की कि जब तक इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक साधु समाज शांत नहीं बैठेगा। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए संतों ने इसे धर्म और परंपरा का अपमान बताया।