रूद्रप्रयाग: जंगली जानवरों के हमलों से दहशत, वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियानPunjabkesari TV
25 minutes ago #Rudraprayagnews #BearAttack #LeopardAttack #WildlifeConflict #ForestDepartment
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली भालू और गुलदार के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल गहरा गया है। शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं और जंगल के निकट जाना खतरनाक हो गया है। रूद्रप्रयाग जिले में बीते छह महीनों में भालू के तीस से अधिक हमले और गुलदार द्वारा मानव व मवेशियों पर 80 से अधिक हमले दर्ज किए जा चुके हैं।