Haridwar में निकली रूसी दुल्हों की बारात, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादीPunjabkesari TV
2 weeks ago विदेशी संस्कृति और नई-नई परंपराओं के साथ होने वाली हाई प्रोफाइल शादियां तो आपने खूब देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको रूस के 2 जोड़ों की हिंदू रीति-रिवाज वाली शादी दिखाते है...इन 2 रशियन जोड़ों को भारतीय परंपरा इतनी भा गई कि उन्होंने हरिद्वार के अखंड परमधाम आश्रम में संतों की उपस्थिति में हिंदू विधि विधान से शादी रचा ली...धर्मनगरी हरिद्वार के आश्रम में हुई रूसी नागरिकों की यह शादी महज औपचारिकता नहीं रही, बल्कि यहां सभी रीति-रिवाजों का पालन किया गया...इस वैवाहिक समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए...