uttarakhand

गजब : G-20 समिट से पहले ही सड़को से गमलों और फूलों को चुरा ले गए चोर, सोलर पैनल पर भी अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफPunjabkesari TV

2 years ago

#G20meeting #udhamsinghnagar

उधम सिंह नगर में एक अजीब चोरी का मामला सामने आया है..यहां 30 मार्च तक जी-20 का सम्मेलन होना है, ऐसे में इन विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क के डिवाइडर में रंग बिरंगे फूल और शोभादार पौधे लगाए गए हैं, लेकिन चोरों ने इन फूलों के पौधे (lower plants were stolen in Rudrapur) पर ही हाथ साफ कर दिया है...इतना ही नहीं सड़क किनारे लगाए गए सोलर पैनल पर भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.