Gairsain को Permanent Capital बनाने की फिर उठी मांग, 1 फरवरी को गुलाबराय मैदान में उमड़ेगा जनसैलाब !Punjabkesari TV
1 hour ago उत्तराखंड में स्थायी राजधानी की लंबे समय से चल रही मांग अब भी लोगों के जुबान पर है..25 साल बाद भी उत्तराखंड को स्थाई राजधानी न मिल पाने की कसक कई चेहरों पर दिख जाती है....लिहाजा, इसी मुद्दे को लेकर राजधानी गैरसैंण समिति ने रूद्रप्रयाग में प्रेस वार्ता कर स्थाई मांग को लेकर 1 फरवरी को गुलाबराय मैदान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने का एलान किया है..