गन्ना सीजन में बड़ा खेल, ओवरलोड ट्रॉलियों से किसानों की मेहनत पर चोटPunjabkesari TV
1 hour ago #HaridwarNews #Overloading #SugarcaneSeason #FarmersIssue
किसानों की मेहनत से उगाई गई फसल पर अब व्यापारी बड़ा खेल खेल रहे हैं... एक ओर किसान अपनी छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लेकर मिल तक पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ व्यापारी ओवरलोड ट्रॉली के जरिए खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह नियमों को ताक पर रखकर गन्ने से भरी भारी-भरकम ट्रॉली सड़कों पर रफ्तार भर रही हैं।