uttarakhand

चुनाव से पहले क्या है Tehri की जनता की राय? बता दिया अपना मिजाज, सुनिएPunjabkesari TV

1 month ago

 लोकसभा के चुनावी समर का आगाज होते ही प्रत्याशी मैदान में उतर जाते हैं., और जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगते हैं... इस चुनावी दौर में प्रत्याशी  विकास, रोजगार, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता के बीच जाकर बड़े-बड़े दावे कर जनता से वोट अपने पक्ष में करने की मांग करते है.....लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में न नेता दिखता है...और न ही जनता से किए उनके वायदे.. जिससे जनता अपने आप को ठगा महसूस करतीं हैं..