Haridwar में भी चक्का जाम, सड़क पर उतरे ट्रैवल व्यवसायीPunjabkesari TV
1 day ago Haridwar में भी चक्का जाम, सड़क पर उतरे ट्रैवल व्यवसायी
#haridwar #TaxiUnionStrike #Strike #TransportStrike #TransportCrisis #Uttarakhandnews
ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में भी ट्रैवल व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया। बुधवार को ट्रैवल व्यवसायियों ने चार धाम यात्रा पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस केंद्र को लेकर चक्का जाम और विरोध किया। ट्रैवल व्यवसायियों की मांग है कि जब तक उत्तराखंड के सभी जिलों में फिटनेस सेंटर नहीं बनाए जाते तब तक इस मैन्युअल रखा जाए।