uttarakhand

UPSC Result: हल्द्वानी के नामित को मिला 218वां रैंक, परिवार में खुशी की लहरPunjabkesari TV

6 years ago

हल्द्वानी के नामित पाठक ने यूपीएसएसी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैकिंग में 218वां स्थान हासिल किया है...नामिक पाठक की इस उपलब्धि पर नगर में खुशी का माहौल है...नमित ने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है...नमित 2015 से ही यूपीएससी परीक्षा तैयारी में जुट गए थे...बता दें कि नमित ने जूलॉजी विषय में दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की है...और नेट भी क्वालीफाई किया है