uttarakhand

Uttarakhand Per Capita income: प्रति व्यक्ति आय में फिर पिछड़ गया पहाड़Punjabkesari TV

1 year ago

9 नवंबर सन 2000 ये वो तारीख है जब उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand per capita income) का गठन हुआ......उत्तर प्रदेश से अलग होकर अलग राज्य की मांग इसलिए की गई थी.ताकी पहाड़ का विकास हो पहाड़वासियों की आय बढ़े.पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के काम आए.लेकिन राज्य गठन के बाद हुआ इसका ठीक उलटा जहां पहाड़ों में आज ना तो जवानी है और ना ही पहाड़ का पानी ही पहाड़ के काम आ रहा है. इस बात की पुष्टि अर्थ एवं संख्या निदेशालय की वर्ष 2021-22 की प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े कर रहे हैं.