uttarakhand

सावधान! Uttarakhand में सरकारी नमक में मिलावट, गरीबों की सेहत खतरे मेंPunjabkesari TV

14 hours ago

#Uttarakhand #SaltScam #GovernmentRation #SaltAdulteration #PublicHealth #PMModi #CMUttarakhand #RationShop #PoorNutrition #FoodSafety #HealthAlert

उत्तराखंड में सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने वाले नमक में मिलावट का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैकेट में असली नमक कम और रेत ज्यादा है। यह नमक गरीबों तक सही पोषण पहुंचाने का दावा करता है, लेकिन इससे आयोडीन की कमी पूरी नहीं होती और शरीर में मिनरल बैलेंस भी नहीं बनता। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया में इस मामले को गंभीर मान रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।