Uttarayani Mela Bageshwar में राजनीतिक दलों का जमावड़ाPunjabkesari TV
1 hour ago ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला...; आस्था, परंपरा और संघर्ष की पहचान...; लेकिन इस बार बागेश्वर की इस पावन धरती पर सिर्फ सांस्कृतिक रंग ही नहीं, सियासत की तपिश भी साफ महसूस की गई.. उत्तरायणी मेले में जहां एक ओर लोकसंस्कृति, परंपराएं और श्रद्धा दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के पंडालों में आगामी चुनावों की आहट भी सुनाई दी..