Uttarakhand में बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट, चुकाने होंगे और अधिक रुपएPunjabkesari TV
2 years ago उत्तराखंड में 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं उपभोक्ताओं को महंगाई का जोर झटका लगा है.. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है...गुरूवार को नियामक आयोग के (uttarakhand electricity regulatory commission) अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया..जिसके तहत घरेलू उत्पाद के लिए बिजली 6.98 फीसदी महंगी हो गई है