कटारमल सूर्य मंदिर में वृहद योग कार्यक्रम, राज्य स्थापना सप्ताह में उमड़ा जन सहयोगPunjabkesari TV
2 hours ago #Almora #StatehoodSilverJubilee #YogaCamp #KatarmalSunTemple #AjayTamta #MassYoga #UttarakhandCelebration
राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत आज अल्मोड़ा जनपद भर में वृहद योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही अल्मोड़ा के ऐतिहासिक कटारमल सूर्य मंदिर में वृहद योग शिविर कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सिरकत की।इस योगाभ्यास शिवर में,आईटीबीपी, एसएसबी ,अधिकारी सहित स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे योग के विभिन्न विधाओं की जानकारी के साथ ही योगक्रिया की गई..