Bihar

आजादी के 78 साल बाद भी जर्जर खपरैल में चल रहा है सरकारी स्कूलPunjabkesari TV

1 day ago

आजादी के बाद बेगूसराय का चौतरफा विकास हुआ है.......लेकिन बेगूसराय जिले का रतनपुर प्राइमरी स्कूल की तस्वीर अब तक नहीं बदली है......1949 में स्थापित रतनपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन आज भी खपरैल का बना हुआ है......खपरैल भवन की हालत भी जर्जर हो चुकी है.....बरसात के मौसम में स्कूल की छत से पानी टपकता रहता है.....इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों में भी डर का माहौल बना रहता है....खपरैल के मकान में एक बड़ा हॉल है......इसी में पहली से लेकर पांचवी कक्षा के छात्रों की पढ़ाई होती है.....हॉल में दो दिशा में दो ब्लैक बोर्ड लगा है....जिसमें एक ब्लैक बोर्ड पर पहली,दूसरी और तीसरी क्लास की पढ़ाई होती है....वहीं दूसरे बोर्ड पर चौथी और पांचवी क्लास की पढ़ाई होती है....इस समस्या से परेशान बच्चों ने भी अपना दुखड़ा सुनाया....