Agiaon vidhan sabha Seat II अगिआंव विधानसभा सीट पर फिर से लहरा सकता है लाल झंडा ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
1 day ago अगिआंव विधानसभा सीट आरा लोकसभा के तहत आता है...........2010 में अगिआंव विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था.......अगिआंव विधानसभा के तहत चरपोखरी,गड़हनी और अगिआंव का ब्लॉक आता है.....अगिआंव सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.........2010 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव से बीजेपी कैंडिडेट शिवेश कुमार ने जीत हासिल की थी.....लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव से जेडीयू कैंडिडेट प्रभुनाथ ने विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी....वहीं 2020 में लेफ्ट कैंडिडेट मनोज मंजिल ने अगिआंव में बाजी पलट दी थी....लेकिन हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता बिहार विधानसभा ने रद्द कर दी है.... एमपी/एमएलए कोर्ट ने मनोज मंजिल को भोजपुर के बड़गांव में घटित किसान जय प्रकाश सिंह हत्याकांड में दोषी पाया था.... कोर्ट ने इस मामले में विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है....साफ है कि इस बार लेफ्ट को अगिआंव में अपना नया चेहरा तलाशना होगा....