MLA Anand Mishra के Janta Darbar में 350 से ज्यादा शिकायतें दर्ज,बोले- “कानून के तहत Bihar में बुलडोजर भी चलेगा”Punjabkesari TV
1 hour ago Buxar sadar mla और पूर्व IPS Anand mishra ने सर्किट हाउस में janta darbar लगाया, जिसमें 350 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 9288012121 जारी करते हुए कहा कि buxar में अब फील्ड वर्क बढ़ेगा और हर समस्या का समाधान होगा। Anand Mishra ने कहा कि Bihar में Law and Order मजबूत होगी और जरूरत पड़ने पर “कानून के तहत बुलडोजर” भी चलेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की और वादा किया कि Buxar में बदलाव जल्द दिखेगा।