"..अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं..”, चुनाव में राजद की हार से टूट गईं Tejashwi की धाकड़ महिला नेता!Punjabkesari TV
1 hour ago जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो- अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं.” ये शब्द हैं अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली RJD की महिला नेता सीमा कुशवाहा के... यह बयान दिखाता है कि, चुनाव में मिली हार से उनको गहरा आघात पहुंचा हैं,,, यह बयान उनकी राजनीतिक और निजी निराशा का माना जा रहा है,,, अपनी हार से निराश सीमा कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए,,,, जहां उन्होंने अपनी हताशा और पीड़ा का इजहार किया,,, इस पूरी खबर के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट,,,