Bihar

Atri Assembly Seat II अतरी विधानसभा सीट में फिर से चलेगा तेजस्वी यादव का जादू II Atri Vidhan SabhaPunjabkesari TV

2 hours ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक अतरी विधानसभा सीट भी है......गया जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....इस सीट पर पहली बार 1951 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद यादव जीते थे.....1957 और 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेस के शिवरतन सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था.....1967 में हुए विधानसभा चुनाव में अतरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किशोरी प्रसाद चुनाव जीते थे.....इसके बाद 1969 में हुए चुनाव में बीजेएस से चुनाव लड़ रहे बाबूलाल सिंह चुनाव जीते थे..... 1972 में हुए चुनाव में एनसीओ से चुनाव लड़ रहे माहेश्वरी प्रसाद यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे थे......वहीं 1977 में जनता पार्टी के मुंद्रिका सिंह ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....1980 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट सुरेंद्र प्रसाद यहां से चुनाव जीते थे.....1985 और 1990 में कांग्रेस के रंजीत सिंह चुनाव जीते थे.....1995 के विधानसभा चुनाव में जनता दल के राजेंद्र प्रसाद यादव ने विरोधियों को मात दे दिया था....... 2000 और फरवरी 2005 के चुनाव में राजेंद्र प्रसाद आरजेडी में शामिल हुए और चुनाव जीतने में भी सफल रहे थे.....इसके बाद अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में आरजेडी की कुंती देवी यादव यहां से चुनाव जीतीं थीं..... 2010 के चुनाव में अतरी से जेडीयू के कृष्ण नंदन यादव चुनाव जीतने में सफल रहे थे......2015 में फिर से आरजेडी की कुंती देवी यादव ने यहां विरोधियों को मात दे दिया था......2020 के चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट अजय यादव ने विरोधियों को करारी शिकस्त दे दिया था.....देखा जाए तो ये सीट आरजेडी का मजबूत गढ़ है...