पश्चिम चंपारण लोकसभा के तहत आने वाले 6 विधानसभा सीट पर एक खास रिपोर्टPunjabkesari TV
2 hours ago नमस्कार मैं....... और आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी .... बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाबी केसरी की खास कवरेज चल रही है.....इस कवरेज में मैं आपको एक लोकसभा सीट के तहत आने वाले सभी विधानसभा सीटों के समीकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देती हूं......इसी सिलसिले में आज पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के तहत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्र पर मैं विस्तार से चर्चा करूंगी..........ये छह सीट हैं- बेतिया, नौतन, चनपटिया, रक्सौल, नरकटिया और सुगौली....... रक्सौल, नरकटिया और सुगौली सीट पूर्वी चंपारण में है....जबकि बेतिया, नौतन और चनपटिया सीट पश्चिमी चंपारण में है.....अब आपको बारी बारी से पश्चिम चंपारण की छह विधानसभा सीटों के बारे में मैं विस्तार से ये रिपोर्ट दिखाती हूं.....